उत्तर प्रदेश के वृंदावन की दो दिन की तीर्थयात्रा पर आए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक मंदिर में भजन गायक के अवतार में नजर आए। चौहान ने शनिवार शाम प्रिया कांत जू मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने एक गैलरी का उद्घाटन भी किया, जिसमें बालक रूप में भगवान कृष्ण की कई तस्वीरों को शामिल किया गया है।
मंदिर के संस्थापक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, ‘कुछ भक्ति गाने सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने मेरे हाथ से माइक ले लिया और मुझे ताज्जुब हुआ जब उन्होंने भजन गाना शुरू कर दिया।’ ठाकुर ने कहा, ‘शिवराज सिंह मंदिर के माहौल से अभिभूत दिखे।’ मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान संवाददाताओं से बात नहीं की। उन्होंने कहा, ‘मैं तीर्थयात्रा पर हूं।’