Home राज्य अन्य महिला शेफ से रेप की कोशिश के बाद चौथी मंजिल से धकेला,...

महिला शेफ से रेप की कोशिश के बाद चौथी मंजिल से धकेला, गंभीर रूप से घायल

0
SHARE

साउथ दिल्ली के एक फाइव स्टार होटेल में असिस्टेंट शेफ के तौर पर काम करने वाली एक 21 वर्षीय युवती को रेप की कोशिश के बाद आरोपी ने चौथी मंजिल से धकेल दिया। रोहिणी के बेगमपुरा में एक निर्माणाधीन इमारत में हुई इस घटना में लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि यह मामला शुक्रवार को रात लगभग 11 बजे तब सामने आया, जब पीड़िता के दोस्तों ने पीसीआर को कॉल किया। मौके पर पहुंची पुलिस को खून से सनी पीड़िता निर्वस्त्र हालत में मिली। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां अब वह जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है। पीड़िता के पिता ने कहा, ‘हमें देर रात पुलिस ने फोन कर बताया कि हमारी बेटी को चोट लगी है। किसी ने हमें यह नहीं बताया कि वह इस तरह घायल है।’ उन्होंने कहा कि बेटी की तबीयत ठीक नहीं थी इसके बावजूद दोस्तों की जिद पर वह उनसे मिलने के लिए घर से निकली।

पुलिस के मुताबिक पहले सभी दोस्त एक ही होटेल में काम करते थे और बाद में पीड़िता को एक दूसरे फाइव स्टार होटेल में बतौर असिस्टेंट शेफ शिफ्ट कर दिया गया। घटना के दिन महिला अपनी दो दोस्तों के साथ आए आरोपी से पहली बार मिली थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी सहित तीनों पीड़िता के घर के पास के बाजार पहुंचे और उसे मिलने के लिए बुलाया।

पीड़िता के आने के बाद चारों ने सुभाष नगर स्थित एक मॉल जाने की योजना बनाई और चारों एक ही बाइक पर बैठ गए। बाइक पर चार लोगों के बैठे होने को लेकर पंजाबी बाग स्थित चेकपोस्ट पर पुलिस ने उन्हें रोककर बाइक जब्त कर ली। मजबूरी में सबने आरोपी के घर जाने का मन बनाया और आरोपी ने कहा कि वह अपनी कार से सबको उनके घर छोड़ देगा। घर के पास पहुंचने के बाद आरोपी ने बाकी दोनों लड़कियों से ऑटो में इंतजार करने को कहा और पीड़िता को अपनी मां से मिलाने की बात कहकर साथ ले गया।

पुलिस के मुताबिक वह लड़की को घसीटते हुए निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल पर ले गया और उसके कपड़े फाड़कर रेप करने की कोशिश की। जब पीड़िता मदद के लिए चिल्लाने लगी तो उसने घबराकर पीड़िता को चौथी मंजिल से धक्का दे दिया। पुलिस का कहना है कि गिरते वक्त पीड़िता केबल वायर्स से भी टकराई। चीखने की आवाज सुनकर ऑटो में इंतजार कर रहीं दोनों लड़कियां भागकर वहां पहुंचीं और पीसीआर को फोन किया। डीसीपी रोहिणी, ऋषि पाल ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 366 , 376 और 511 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here