गुजरात में बाढ़ के कहर के बाद अब स्वाइन फ्लू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. अहमदाबाद में ही स्वाइन फ्लू से 24 लोगों की मौत हो गई है. ये आंकड़ा अगस्त महीने का है.अस्पतालों में स्वाइव फ्लू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों को आदेश जारी किए हैं. अस्पतालों से स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए जरूरी दवाइयों और अलग वार्डों का इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं.
अहमदाबाद में 66 से ज्यादा मरीज भर्ती
अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में स्वाइन फ्लू के 66 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. वहीं पूरे गुजरात की बात की जाए तो स्वाइन फ्लू से इस साल अब तक 201 लोगों की मौत हो चुकी है.14 अगस्त की बात की जाए तो इस दिन स्वाइन फ्लू के 145 नए केस सामने आए हैं. इनमें से 11 मरीजों की मौत हो गई है. जूनागढ़ और राजकोट में 2-2 मरीजों की मौत हुई. जबकि अहमदाबाद, वडोदरा, गांधीनगर, सुरेंद्रनगर, कच्छ, राजकोट और अहमदाबाद में स्वाइन फ्लू से 1-1 मरीज की मौत हुए.
सभी अस्पतालों में बने वार्ड
सरकारी आदेश के मुताबिक राज्य के सभी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू वार्ड बना दिए गए हैं. सभी अस्पतालों में टेमी फ्लू नामम दवाई भी पर्याप्त मात्रा में पहुंचा दी गई है. जनवरी से अब तक सूबे में स्वाइन फ्लू के कुल 1754 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 913 मरीज मौजूदा वक्त में अस्पतालों में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं पिछले दो दिनों की बात की जाए तो अब तक करीब 150 नए केस दर्ज किए गए हैं.