विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इलाज के लिए भारतीय वीजा चाह रहे हर योग्य पाकिस्तानी आवेदक के लंबित आवेदन पर मेडिकल वीजा मिलेगा. सुषमा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.सुषमा ने लिखा, ‘भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पेडिंग पड़े सभी वैध मामलों में मेडिकल वीजा दिया जाएगा.’
बता दें कि पाकिस्तान में सुषमा स्वराज काफी फेमस हैं. भारत आने के लिए वीजा के लिए पाकिस्तान के नागरिक उन्हें अक्सर मैसेज करते हैं. स्वराज ने कुछ महीनों पहले यह साफ किया था कि भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद के बावजूद पाकिस्तान के जरूरतमंद लोगों को भारत मेडिकल वीजा देना जारी रखेगा.
हाल के दिनों में कई मामले ऐसे आएं, जिनमें पाकिस्तान ने भारत पर मेडिकल वीजा नहीं देने का आरोप लगाया. इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि उनके पास कोई भी वैध अर्जी पेंडिंग नहीं है.
सुषमा ने भारत की ओर से मेडिकल वीज़ा न मिलने के आरोप पर कहा कि पाकिस्तान की ओर से वीज़ा रिकमेंडेशन के बाद ही वीज़ा जारी किया जा सकता है. यदि पाकिस्तान अपनी ओर से औपचारिकता पूरी कर देगा तो हम अपनी ओर से तुरंत वीज़ा जारी कर सकते हैं. पाकिस्तान ऐसे मामलों में भी अपने नागरिकों की चिंता नहीं करता है.