साउथ-वेस्ट दिल्ली के बिंदापुर में अपने रिश्तेदार के घर आई एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। कहा जा रहा है कि 24 साल की यह महिला अपने बच्चे की गंदी नैपी (लंगोट) घर के पीछे फेंक रही थी, तभी वह हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गई।
घटना मंगलवार रात 11 बजे की है जब अन्नू, विश्व नगर में अपने मामा से मिलने गई थी। वह अपने कपड़ों को सूखने के लिए डालने छत पर गई और बच्चे की गंदी नैपी को घर के पीछे फेंकने की कोशिश की। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि जैसे ही उसने नैपी फेंकी, घर के ऊपर गुजर रहे हाइटेंशन तार ने इसे अपनी ओर खींच लिया और अन्नू भी साथ में खिंच गई। परिवार वाले भी हैरान रह गए क्योंकि तार छत के ज्यादा पास भी नहीं था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘महिला हिमाचल प्रदेश से उसके मामा के घर रविवार को अपने बेटे के साथ आई थी। उसे हाइटेंशन तार से एक जोरदार बिजली का झटका लगा और वह छत पर वापस गिर गई। झटका इतना जबरदस्त था कि उसके कपड़ों में आग लग गई।’
उसे पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चोटों को देखते हुए उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद महिला का शरीर परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा। जांचकर्ता उस बिजली कंपनी से भी संपर्क कर सकते हैं जिसके तार से महिला को करंट लगा। पुलिस ने लापरवाही के चलते मौत का मामला दर्ज किया है।