15 अगस्त के मौके पर तमाम नेताओं और बॉलीवुड सेलेब्स ने देशवासियों को बधाई दी. लेकिन बॉलीवुड से हॉलीवुड का रुख कर चुकीं प्रियंका चोपड़ा का वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आया.
प्रियंका ने एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वह व्हाइट स्पैगिटी और जींस पहने नजर आ रही थीं. उन्होंने गले में तिरंगा स्कार्फ डाला हुआ था और वह उसे लहरा रही थीं. यह वीडियो शेयर करते हुए शायद प्रियंका ने नहीं सोचा कि उनके इस एक नॉर्मल वीडियो पर लोग इस तरह के कमेंट कर सकते हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने तो इतना तक कह दिया कि अगर उन्होंने ये वीडियो सूट सलवार पहनकर बनाया होता तो और बढ़िया होता. एक यूजर ने तिरंगे के ऐसे इस्तेमाल को गलत और अपमानजनक बताया. लेकिन ऐसा नहीं है कि सोशल मीडिया पर प्रियंका के फैन्स की कमी है. कई लोगों ने इस वीडियो की तारीफ की और प्रियंका को अपना फेवरेट स्टार बताया.