देश के 150 युवा उद्यमियों से बात करते हुए मोदी ने कहा कि दलाली रोजगार का क्षेत्र बन गया था। ये बिचौलिये नौकरी का वादा करके धन ऐंठने का काम करते थे। अब बिचौलियों को बाहर कर दिया गया है। इस सरकार में दलाल बेरोजगार बन गए हैं। जो दलाल बेरोजगार हो गए हैं, वही आज सबसे ज्यादा हल्ला कर रहे हैं कि रोजगार नहीं है।
मोदी ने इसके जरिए इशारों में नौकरी के घटते मौकों के विपक्ष के आरोपों पर हमला किया। मोदी ने कहा कि केवल सरकार और उसकी पहल से न्यू इंडिया नहीं बन सकता, बदलाव के लिए प्रत्येक नागरिक को प्रयास करना होगा। गुरुवार को ‘चैंपियंस ऑफ चेंज’ के नाम के इस कार्यक्रम में अधिकतर युवा सीईओ या छोटी-बड़ी कंपनियों के बड़े अधिकारी शामिल हुए।
युवा उद्यमियों और सीईओ के साथ मोदी की इस तरह अपने आप में पहली मीटिंग है। सूत्रों के अनुसार, न्यू इंडिया परिकल्पना के तहत विकास का खांचा खींचने के लिए मोदी कुछ दिनों तक इस तरह की बातचीत जारी रखेंगे। 22 अगस्त को मोदी फिर 150 ऐसे युवाओं से मिलेंगे। सूत्रों के अनुसार, अलग-अलग क्षेत्रों के 150 ऐसे युवाओं को 2 कैटिगरी में सिलेक्ट किया गया है।