भोपाल से लखनऊ के बीच चलाई जा रही अलाइंस एयर की फ्लाइट का समय बदलने जा रहा है। अब यह फ्लाइट दोपहर की जगह शाम को संचालित की जाएगी। इसका शेड्यूल 24 अगस्त से बदल जाएगा। वहीं, पहले दोपहर के समय चलने वाली एअर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट को फिर से शुरू करने के लिए अधिकृत पत्र लिख दिया गया है। एअर इंडिया व अलाइंस एयर के मप्र-छग के जीएम विश्रुत आचार्य ने बताया कि यात्रियों की मांग पर शेड्यूल में परिवर्तन किया जा रहा है।
पिछले महीने 21 जुलाई को अलाइंस एयर के माध्यम से शुरू की गई लखनऊ फ्लाइट से भोपाल को देहरादून व जयपुर तक से जोड़ दिया गया था। हालांकि यह फ्लाइट देहरादून से लखनऊ आती है, यहां से वहां नहीं जाती। इसी तरह जयपुर से आने वाले यात्रियों के लिए भोपाल के लिए फ्लाइट नहीं हैं। सिर्फ भोपाल से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट जयपुर तक जाती है। दोपहर का समय होने के कारण अधिकतर यात्री चाहते हैं कि फ्लाइट का समय शाम हो, जिससे वे लखनऊ या जयपुर जाकर स्टे कर सकें।