Home बॉलीवुड स्पेन अटैक के दौरान रेस्टोरेंट के फ्रीजर में छिप गईं थी भारतीय...

स्पेन अटैक के दौरान रेस्टोरेंट के फ्रीजर में छिप गईं थी भारतीय मूल की TV एक्ट्रेस

0
SHARE

स्पेन के बार्सिलोना में गुरुवार को हुए टेररिस्ट अटैक के दौरान भारतीय मूल की ब्रिटिश टीवी एक्ट्रेस लैला राउसे (46) भी मौजूद थीं। लैला अपनी 10 साल की बेटी इनाज के साथ छुट्टी मनाने के लिए बार्सिलोना गईं थीं। वे इस हमले के दौरान बचने के लिए एक कैफे के फ्रीजर में छिप गईं। उन्होंने अटैक के दौरान लाइव ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। बता दें कि बार्सिलोना के लास रैम्बलास में गुरुवार को हुए टेरर अटैक में 14 लोगों की जान चली गई और 100 लोग घायल हुए थे।

अटैक के दौरान लैला ने ट्वीट किया, “मैं यहां हमले के बीच फंसी हूं। एक रेस्टोरेंट के फ्रीजर में छिप गई हूं। ये सबकुछ काफी तेजी से हुआ।” “मैं यहां पर सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रही हूं। अभी फायरिंग की आवाज सुनी है। आर्म्ड पुलिस किसी को खोजने के लिए दौड़ रही है।” रेस्टोरेंट से निकलने के बाद लैला ने ट्वीट किया, “रेस्टोरेंट के स्टाफ को मुझे सुरक्षित रखने के लिए शुक्रिया। आई लव यू बार्सिलोना”। इसके बाद उन्होंने बार्सिलोना के आसमान में उड़ते पुलिस हेलिकॉप्टर की पिक ट्वीट की। हालांकि, इसके बाद उन्होंने कोई ट्वीट नहीं किया है।

कौन हैं लैला राउसे?
लैला मोरक्कन माता और इंडियन पिता की संतान है। 1990 में उन्होंने इंडिया में चैनल V में वीजे के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। लैला ब्रिटिश टेलिविजन शो फुटबॉलर्स वाइव्स और हॉल्बी सिटी से मशहूर हुईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here