इधर अक्षय कुमार अपनी हालिया रिलीज ‘टॉइलट: एक प्रेम कथा’ की सफलता से खासे उत्साहित हैं और उधर उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना इस फिल्म का अपने ही अंदाज में प्रमोशन कर रही हैं। शनिवार सुबह ट्विंकल ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की और देखते ही देखते यह फोटो वायरल हो गई। यह फोटो ट्विंकल की सेल्फी है जिसमें बैकग्राउंड में समुद्र किनारे खुले में एक व्यक्ति शौच करता नजर आ रहा है। इस तस्वीर के साथ ट्विंकल ने कैप्शन लिखा- ‘गुड मॉर्निंग, मुझे लगता है कि ‘टॉइलट: एक प्रेम कथा-2′ का पहला सीन यह है।’ कुछ लोग इस फोटो पर ट्विंकल की आलोचना भी कर रहे हैं।