देवकी नगर में रहने वाली नवविवाहिता ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर बीते दिनों खुदकुशी की थी। इसका खुलासा सीएसपी निशातपुरा की जांच के बाद हुआ है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर निशातपुरा पुलिस ने दहेज हत्या का मामला पति समेत तीन आरोपियों पर दर्ज कर लिया है। निशातपुरा सीएसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि 26 वर्षीय तबस्सुम पत्नी रिजवान देवकी नगर में अपनी ससुराल में रहती थी।
मई 2012 में उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से उसका पति रिजवान, ससुर सुलेमान और ननद सायरा बी दहेज के लिए प्रताड़ित करने की बात सामने आई थी। आए दिन ससुराल वालों की मारपीट से तंग होकर पीड़िता मायके चली जाती थी। आरोपी वहां से बुलाकर लाते और तंग करते थेे।
मृतका के परिजनों के बयान के बाद यह मामला सामने आया था निशातपुरा संभाग सीएसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि दहेज की मांग और प्रताड़न से तंग आकर ही मृतका ने फांसी लगाई थी।
विवेचना और मायके वालों के बयानों के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है।परिजनों के बयान और आसपड़ोस में रहने वाले लोगों के बयान होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई कर आरोपियों पर शिकंजा कसा है। फिलहाल अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।