Home राज्य शादीशुदा बेटी का यौन शोषण कर रहा था पति, पत्नी ने की...

शादीशुदा बेटी का यौन शोषण कर रहा था पति, पत्नी ने की हत्या

0
SHARE

शादीशुदा बेटी के साथ यौन शोषण की कोशिश कर रहे एक शख्स के कत्ल का मामला सामने आया है। यह हत्या किसी और ने नहीं की बल्कि उस शख्स की पत्नी ने की। शनिवार रात आरोपी ने मनाली स्थित अपने घर में अपनी बेटी का यौन शोषण करने की कोशिश की और गुस्साई महिला ने उसके सिर पर पत्थर का बड़ा टुकड़ा गिरा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान दुरईराज के रूप में हुई है। दुरुईराज को पहले चोरी, डकैती जैसे कई तरह के अपराधों के लिए अरेस्ट किया जा चुका था। उसकी पत्नी मंजुला ही उसे बेल पर छुड़ाकर जेल से ले गई थी। दुरईराज और मंजुला अपनी 21 वर्षीय बेटी रजनी के साथ मनाली में रहते थे।

घर का खर्च चलाने के लिए मंजुला घर के पास ही चाय की दुकान चलाती थी। दुरईराज बेरोजगार था और कई बार दुकान से पैसे चुरा लेता था, जिसकी वजह से पति-पत्नी में कई बार बहस हो जाती थी। दो साल पहले मंजुला ने बेटी की शादी के लिए लड़की देखने वालों को घर पर बुलाया था। इसी बात पर दुरईराज को गुस्सा आया उसने मंजुला की गर्दन और हाथों पर धारदार हथियार से वार कर दिए। उस वक्त मंजुला ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई, लेकिन इसके बाद दुरईराज ने मंजुला को पैसों के लिए और परेशान करना शुरू कर दिया।

तीन महीने पहले उसके अत्याचारों से तंग आकर मंजुला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और दुरईराज को अरेस्ट कर जेल में डाल दिया गया। केस के जांच अधिकारी ने बताया, ‘इस दौरान मंजुला ने अपनी बेटी की शादी स्टीफन नाम के शख्स से करवा दी, जो इलाके में एसी मकैनिक है।’ अब बेटी की शादी हो गई थी इसलिए मंजुला ने अपने पति की बेल करवाने के बारे में सोचा और 17 अगस्त को बेल पर बाहर आगया।

जब दुरईराज घर लौटा तो उसे पता चला कि बेटी की शादी हो गई है। पुलिस ने बताया कि उसने बेटी पर अत्याचार किए और उसका यौन शोषण करने की कोशिश की, लेकिन बेटी ने शोर मचा दिया जिसपर पड़ोसी बचाव के लिए पहुंच गए। इस दौरान मंजुला घर पर नहीं थी, लौटने पर सारा किस्सा उसे पता चला और पति-पत्नी में बहस हो गई। गुस्साई मंजुला ने अपने पति दुरईराज पर बड़ा-सा पत्थर गिरा दिया, जब वह सो रहा था। दुरईराज की मौत हो गई और मनाली पुलिस के सामने मंजुला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मंजुला पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और स्थानीय अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here