सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर बॉलिवुड ऐक्टर शाहिद कपूर ने हाल में एक नई फोटो अपलोड की है। इस नई फोटो से शाहिद ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है। उनके फैन्स इस फोटो पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 36 वर्षीय ऐक्टर की यह फोटो खासतौर पर इनकी फीमेल फैन्स को काफी पसंद आ रही है।
इस ब्लैक ऐंड वाइट फोटो में शाहिद एक फ्लैट सर्फेस पर बिना शर्ट के लेटे दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में शाहिद की एकदम फिट बॉडी नजर आ रही है। शाहिद ने इस फोटो को ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर लगाया है। शाहिद ने इस फोटो का कोई कैप्शन भी नहीं दिया है।
शाहिद इस समय अपनी बीवी मीरा राजपूत और अपनी बेटी मीशा के साथ लंदन में छुट्टियां बिता रहे हैं। शाहिद अपनी अगली फिल्म ‘पद्मावती’ में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ दिखाई देगें। इस फिल्म में दीपिका रानी पद्मिनी के किरदार में दिखेंगी जबकि शाहिद उनके पति की भूमिका में दिखाई देंगे। ‘पद्मावती’ का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं। इस फिल्म के 17 नवंबर को रिलीज़ होने की उम्मीद है।