Home राज्य अन्य बंद होंगे 169 मैकडॉनल्ड्स स्टोर, नौकरी पर संकट

बंद होंगे 169 मैकडॉनल्ड्स स्टोर, नौकरी पर संकट

0
SHARE

मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने कनॉट प्लाजा रेस्ट्रॉन्ट लिमिटेड (सीपीआरएल) द्वारा उत्तर और पूर्व भारत में चलाए जा रहे सभी 169 रेस्त्राओं के लिए व्यावसायिक करार खत्म कर दिया है। कंपनी ने सीपीआरएल पर अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन और भुगतान में चूक का आरोप लगाते हुए यह कदम उठाया है और इससे वह अब मैकडॉनाल्ड के नाम, चिह्न और बौद्धिक सम्पदा का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी।

‘मैक्डी ‘ के प्रचलित नाम से जानी जाने वाली मैकडॉनल्ड्स अमेरिका की एक प्रमुख बर्गर रेस्त्रां कंपनी है और मैकडॉनाल्ड्स इंडिया इसकी भारतीय इकाई है। आपसी समझौता रद्द करने के इस नोटिस से सीपीआरएल अपने बिक्री केंद्रों पर मैक्डॉनल्डस के ब्रैंड का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी। इन केंद्रों पर हजारों की संख्या में कर्मचारी हैं।

उद्यमी विक्रम बख्शी की अगुवाई वाली सीपीआरएल का मैकडॉनाल्ड्स इंडिया से विवाद चल रहा था। यह विवाद कंपनी के प्रबंधन को लेकर था। सीपीआरएल में बख्शी और मैकडॉनाल्ड्स इंडिया आधे-आधे की भागीदार हैं। मैकडॉनल्ड्स ने हालांकि कहा है कि कर्मचारियों, आपूर्तिकर्ताओं और जमीन मालिकों आदि प्रभावितों की दिक्कतों को दूर करने को प्राथमिकता दी जाएगी।

कंपनी इसके लिए सीपीआरएल के साथ काम करने तो तैयार है। फ्रैंचाइजी समझौता खत्म किए जाने के बाद अब सीपीआरएल को अमेरिकी कंपनी के नाम , व्यावसायिक प्रतीक चिह्न, डिजाइन और उससे जुड़ी बौद्धिक संपदा आदि के इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं रहेगा। ये शर्तें करार खत्म किए जाने के नोटिस के 15 दिन के अंदर लागू हो जाएंगी। इस निर्णय से कुछ सप्ताह पहले ही सीपीआरएल ने दिल्ली के अपने 43 रेस्त्रां बंद कर दिए थे क्योंकि स्थानीय नगर निकाय ने मैकडॉनाल्ड्स के नाम से चल रही इन दुकानों का लाइसेंस का नवीनीकरण करने से मना कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here