Home राज्य अन्य सिक्का इफेक्ट: बीएसई के टॉप-10 मिड-कैप से बाहर हुई इंफोसिस

सिक्का इफेक्ट: बीएसई के टॉप-10 मिड-कैप से बाहर हुई इंफोसिस

0
SHARE

विशाल सिक्का के इंफोसिस छोड़ने के बाद अब इस कंपनी को दूसरा झटका लगा है। इंफोसिस बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची से बाहर हो गई है। सिक्का के इंफोसिस सीईओ का पद छोड़ने के बाद से ही इंफोसिस के शेयरधारकों को नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि मंगलवार को इंफोसिस के शेयरों की स्थिति सुधरी है फिर भी टॉप-10 की लिस्ट से बाहर होना पड़ा।

मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद बीएसई पर इंफोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,01,478.46 करोड़ रुपये रहा। अब बीएसई में लिस्टेड कंपनियों में इंफोसिस की रैंक 11 है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,01,074.54 करोड़ रुपये रहा। मार्केट कैप के मामले में इंफोसिस एनएसई में भी 11वें नंबर पर है।

शुक्रवार को सिक्का के इस्तीफे के बाद इंफोसिस का शेयर 10 फीसदी गिर ग। कंपनी द्वारा बाय बैक की घोषणा के बावजूद सोमवार को उसके शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट आई थी। दो दिनों में कंपनी को शेयर बाजार में 33.911.93 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है। दो दिनों के खराब प्रदर्शन के बावजूद इंफोसिस किसी तरह बीएसई की टॉप-10 लिस्ट में बनी हुई थी। हालांकि कंपनी सोमवार को ही एनएसई की टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट से बाहर हो गई। मंगलवार को उसे बीएसई में भी यह रुतबा खोना पड़ा।

दोस्तों के साथ शेयर करे…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here