सेंट्रल स्कूल की टीचर से चलती स्कूटी पर बाइक सवार लुटेरे उनके गले से सोने की चेन लूट ली। घटना प्रेस काम्पलेक्स अंडरब्रिज के पास सुबह आठ बजे हुई। महिला का कहना है कि घटना के बाद दो किमी तक उसने आरोपियों का पीछा किया , लेकिन बदमाश चेन लहराकर भाग निकले। इस दौरान सड़क पर उसको कोई पुलिस नजर नहीं आई।
एमपी नगर पुलिस के मुताबिक 40 वर्षीय प्रभा गुप्ता पति स्व. किशोर गुप्ता, 71 रचना नगर में रहती है। वह सेंट्रल स्कूल नंबर एक मैदा मिल में टीचर हैं। सोमवार सुबह वह सुबह साढे 8 बजे घर से दस्तावेज लेकर स्कूल जा रही थी। वह प्रेस काम्पलेक्स अंडरब्रिज के पास पहुंची, तो उन्होंने निकलने के लिए स्कूटी धीमी कर दी। प्रभा गुप्ता ने बताया कि इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो युवक आए। उन्होंने मेरी गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। दोनों के चेहरे पर नकाब था।
उन्होंने बताया कि मैंने 2 किमी तक उनका पीछा किया, तो वह आरके गर्ल्स हॉस्टल की तरफ से होते हुए आनंद नमकीन व पाटीदार कलर लैब से होते हुए भाग खड़े हुए। यहां से थाने पहुंचकर शिकायत की। सोने की चेन एक तौला की थी। इस दौरान न तो रास्ते में किसी स्थान पर पुलिस नहीं दिखी । शोर मचाया लेकिन कोई मदद करने नहीं आया।