Home राज्य अन्य …तो जल्द ही 200 रुपये के नोट लाएगा RBI

…तो जल्द ही 200 रुपये के नोट लाएगा RBI

0
SHARE

50 के नए नोट के ऐलान के बाद जल्द ही आपको 200 के नोटों के बारे में घोषणा भी सुनने को मिल सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक की कोशिश है कि किसी तरह जाली नोटों पर लगाम लगाई जा सके। इसके लिए पहली बार भारतीय रिजर्व बैंक 200 का नोट लाने की तैयारी कर रहा है। सितंबर के पहले हफ्ते में इसकी घोषणा की जा सकती है। जानकारों के मुताबिक कालेधन को रोकने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक 200 रुपये के 50 करोड़ नोट मार्केट में लाए जाएंगे।

एक सूत्र के मुताबिक, ‘100 रुपये और 500 रुपये के बीच का कोई नोट अभी तक उपलब्ध नहीं है इसलिए RBI का मानना है कि 200 रुपये का नोट काफी उपयोगी होगा और इससे नोटों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।’

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्रुप चीफ इकनॉमिस्ट सौम्य कांति घोष ने बताया, ‘बड़ी संख्या में नए नोट आने से आम आदमी को थोड़ी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ेगा।’ बता दें कि नोटबंदी के बाद जब 2000 का नोट आया तो इससे जुड़े कई मामले सामने आए जिनमें नकली नोट मिलने का दावा किया

घोष ने बताया, ‘ 200 के नोट के दो फायद होंगे, एक तो कैश लेनदेन में आसानी होगी और दूसरा इससे कुल करंसी में छोटे नोटों की संख्या बढ़ जाएगी।’ बता दें कि नोटबंदी से पहले 500 के 1,717 करोड़ नोट थे और 1000 के 686 करोड़ नोट थे। SBI के शोध के मुताबिक नोटबंदी के बाद बड़े नोटों के शेयर में 70 फीसदी की कमी आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here