महानायक अमिताभ बच्चन टेलिविज़न के लोकप्रिय रिऐलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 9 के साथ एक बार दर्शकों को करोड़पति बनाने के लिए आ रहे हैं। ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 9’ का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। शो 28 अगस्त से सोनी टीवी पर शुरू होगा। बुधवार की शाम मुंबई में अमिताभ बच्चन सहित KBC 9 की पूरी टीम ने शो को लॉन्च किया। इस खास मौके पर अमिताभ ने साल 2000 में अपने डूबते करियर को पार लगाने वाले इस शो की शुरुआत को याद करते हुए इसे खास बताया।
अमिताभ ने कहा, ‘इस शो के साथ तमाम यादें जुड़ी हैं, सभी लोगों के साथ बुरा समय आता है, हम भी उस दौर से गुजरे हैं, लेकिन इस खेल ने कई लोगों की जिंदगी बदली है और उम्मीद है की इस सीजन में भी ऐसा ही कुछ होगा। 17 साल का यह सफर बेहद बेहतरीन रहा है। इन सालों में जितने भी प्रतियोगी आए मुझे लगा उन्हें मैंने अपने घर में आमंत्रित किया है। मेरा प्रयत्न रहता है कि शो पर आने वाले प्रतियोगियों की उम्मीद पूरी हो। यह शो सिर्फ एक कमर्शल असोसिएशन नहीं है, यह एक भावनात्मक रिश्ता है जो कई सालों से जुड़ा हुआ है। इस बार शो की थीम का नाम है, अब जवाब देने का वक्त आ गया है।’
सोनी टीवी के अनुसार तीन साल के लंबे इंतजार के बाद इस बार इस शो के 30 से 35 एपिसोड ही दिखाए जाएंगे और अगली बार वह इस शो के लिए दर्शकों को तीन साल का लंबा इंतजार नहीं करवाएंगे। साल 2000 में शुरु हुआ केबीसी आखिरी बार तीन साल पहले दिखाया गया था और बीच में इसके होस्ट के बदले जाने की भी बातें की जा रही थीं, लेकिन अब नौंवे सीजन के साथ अमिताभ बच्चन एक बार फिर से शो होस्ट करेंगे।
इस बार केबीसी 9 में आपको नई लाइफ-लाइन देखने को मिलेंगी और फोन अ फ्रेंड की जगह प्रतियोगी विडियो कॉल ए फ्रेंड कर पाएंगे। इस लाइफ-लाइन में जहां पहले प्रतियोगी फोन पर अपने दोस्त को सुनते थे वहीं अब वह एक स्क्रीन पर अपने दोस्त को देख पाएंगे। इस विडियो कॉल के नए लाइफ-लाइन से लोग अमिताभ को देख पाएंगे। इस बार सबसे ज्यादा इनाम की धनराशि 7 करोड़ की है, जिसे जियो जैकपॉट के नाम से जाना जाएगा। सोनी टीवी के अनुसार इनाम में मिलने वाली इस धनराशि में GST सहित सभी अन्य टैक्स लागू होंगे।