Home राज्य टोल प्लाजा पर पुलिस की ‘गुंडई’ सीसीटीवी में कैद!

टोल प्लाजा पर पुलिस की ‘गुंडई’ सीसीटीवी में कैद!

0
SHARE

आगरा-दिल्ली हाइवे पर थाना फरह क्षेत्र स्थित महुअन टोल पर मंगलवार को सीओ की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने जमकर तांडव मचाया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने टोलकर्मियों के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, सीओ के साथ मौजूद एक पुलिसकर्मी टोल बूथ से कैश पर हाथ साफ करता हुआ सीसीटीवी में कैद दिख रहा है। सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद होने के बाद कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

बूथ के पैसे पर हाथ साफ
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर शाम सीओ नितिन सिंह फरह से मथुरा की ओर आ रहे थे। महुअन टोल पर उनकी गाड़ी बूथ संख्या 13 से गुजरी कि इसी दौरान यहां लगा बैरियर उनकी गाड़ी पर गिर गया, जिसके बाद आरोप है कि सीओ का पारा चढ़ गया। गाड़ी से उतरे सीओ और उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने टोलकर्मियों की मजामत शुरू कर दी। आरोप है कि इसी दौरान सीओ के साथ मौजूद एक पुलिसकर्मी टोल बूथ में रखे पैसे पर हाथ साफ करता हुआ सीसीटीवी में कैद हो गया। इस पुलिसकर्मी ने टोल बूथ में घुसकर वहां रखे रुपयों को उठाकर अपनी जेब में भरे और निकल गया। करीब एक घंटे तक चले उत्पाद के बाद भी जब पुलिसकर्मियों का मन नहीं भरा, तो आरोप है कि टोल ऑफिस में पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने मारपीट की।

अधिकारियों की चुप्पी
इस मामले की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। सीओ रिफइनरी नितिन सिंह ने बताया कि मंगलवार रात जब वह टोल से गुजर रहे थे तो एक कार सवार ने उनसे शिकायत की थी। उन्होंने टोलकर्मियों से पूछताछ की तो वे भड़क गए और पुलिस पर हमला कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here