Home राज्य मप्र सागर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 3 किशोरों की मौत

सागर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 3 किशोरों की मौत

0
SHARE

सागर

पल-पल बदलता मौसम लोगों पर कहर बरपा रहा है। गुरुवार को बेहरोल थाना क्षेत्र के ढांड मदैया गांव में तेज बारिश के आकाशीय बिजली गिरने से पांच किशोर बुरी तरह से झुलस गए। इनमें से तीन की बंडा लाते समय रास्ते में मौत हो गई। झुलसे हुए दो किशोरों का इलाज बंडा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

घटना शाम सवा चार बजे की है। खलिहान में पांच किशोर गिल्ली-डंडा खेल रहे थे। इस दौरान मौसम ने करवट ली। तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। बादलों की तेज गर्जना के साथ खलिहान में आकाशीय बिजली गिरने से बाबू पिता मोहन वासुदेव उम्र 17 साल, गोपाल पिता मंगतराम वासुदेव उम्र 15 साल, नितिन पिता ब्रजभान वासुदेव उम्र 16 साल, साहिल और दीपक पिता बलराम वासुदेव बुरी तरह से झुलस गए।

घटना की सूचना मिलते ही बेहरोल थाना प्रभारी रवि पाठक स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। घायल किशोरों को एंबुलेंस बंडा स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया। इनमें से बाबू, गोपाल और नितिन की रास्ते में मौत हो गई। इस घटना से गांव में मातम छा गया, झुलसे दोनों लड़कों का इलाज बंडा स्वास्थ्य में चल रहा है, उनकी हालत नाजुक बताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here