शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म में नजर आने वाले हैं। ‘कटरीना मेरी जान’ नाम की इस फिल्म में कटरीना खुद कटरीना का रोल निभा रही हैं जबकि शाहरुख उनके बहुत बड़े फैन का रोल अदा करेंगे। अब खबर है कि कटरीना ने इस फिल्म का नाम बदलने के लिए डायरेक्टर आनंद से बात की है।
कैटरीना ने फिल्म का नाम बदलने के लिए कहा, ‘मैं फिल्म में एक ऐक्टर हूं लेकिन मैं खुद का किरदार नहीं निभा रही हूं। मैं फिल्म में कटरीना कैफ नहीं हूं, फिल्म में मेरा नाम अलग है। इसलिए इस फिल्म का नाम ‘कटरीना मेरा जान’ तो हो ही नहीं सकता है।’ जबकि सूत्रों का कहना है, ‘फिल्म की स्टोरी ही कटरीना को कटरीना के रोल में देखते हुए और शाहरुख खान को उनके बहुत बड़े फैन के रूप में सोचकर ही लिखा गई थी। कटरीना इस फिल्म का नाम इसलिए बदलना चाहती हैं जिससे कि लोगों को ना लगे कि यह फिल्म उनकी जिंदगी पर आधारित है।’
सूत्रों ने बताया कि फिल्म में दिखाया गया है कि कटरीना का अपने बॉयफ्रेड से ब्रेकअप हो जाता है। हाल ही में कटरीना का रणबीर कपूर से ब्रेकअप हुआ भी है। ऐसे में लगता है कि फिल्म पूरी तरह से कटरीना की ही जिंदगी पर आधारित है। इसीलिए कटरीना फिल्म का नाम बदलने के लिए बात कर रही हैं।