Home राज्य मप्र भाजपा MLA ने लवमैरिज करके सबको चाैंकाया, FB पर शेयर की शादी...

भाजपा MLA ने लवमैरिज करके सबको चाैंकाया, FB पर शेयर की शादी की तस्वीरें

0
SHARE

भोपाल

मध्य प्रदेश के सागर से दूसरी बार के भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन ने गुरुवार शाम को अचानक दूसरी शादी कर ली। विधायक के मुताबिक, वे और उनकी दुल्हन 2014 से संपर्क में थे। विधायक ने अपनी शादी की जानकारी फेसबुक पेज पर फोटो शेयकर करके लोगों को दी।

लगभग 50 साल के सागर से भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन ने गुरुवार शाम को 4 बजे भाग्योदय तीर्थ पहुंचकर आर्यिका माताजी के समक्ष अपनी प्रेमिका अनु से शादी कर ली।अचानक विधायक के अपनी पत्नी के साथ सामने आने के बाद चौंका देने वाली स्थिति निर्मित हो गई। किसी को कुछ समझ नहीं आया कि, उनसे इस बारे में पूछें या शादी की बधाई दें।

हालांकि शैलेंद्र जैन का कहना है कि, वे और अनु 2014 से एक-दूसरे के संपर्क में थे। अब जाकर उन्होंने शादी करने का फैसला किया।सूत्रों के मुताबिक, शैलेंद्र जैन ने 1982 में अपनी विधवा भाभी मीनाक्षी राणा से विवाह किया था। कुछ साल पहले वे एक-दूसरे से अलग रहने लगे थे।मीनाक्षी ने उनके बड़े भाई मनोहरलाल से लव मैरिज की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here