Home राज्य डेरा सच्चा सौदाः राम रहीम का विडियो, समर्थकों से शांति की अपील

डेरा सच्चा सौदाः राम रहीम का विडियो, समर्थकों से शांति की अपील

0
SHARE

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम से जुड़े साध्वी के यौन शोषण मामले में शुक्रवार को फैसला आना है। इससे पहले पंचकूला और सिरसा में उनके समर्थकों का जमावड़ा हो गया है। ऐसे में कानून व्यवस्था को बनाए रखना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। सिरसा के आसपास के गांवों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती है। इसी बीच राम रहीम ने विडियो जारी करके अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने और घर वापस जाने की अपील की है।

राम रहीम ने विडियो जारी करके कहा, ‘मैंने लोगों को पंचकूला जाने के लिए मना किया था। मैंने शांति बनाए रखने की अपील भी की थी। मैं स्वयं जाकर अदालत का फैसला सुनूंगा। हमें न्याय व्यवस्था का सम्मान करना चाहिए।’ बता दें कि डेरा समर्थकों द्वारा हंगामा किए जाने की अशंका के चलते डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय सिरसा और पंचकूला में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त की गई है। इसके चलते हरियाणा और चंडीगढ़ पुलिस की तीन दिन की छुट्टियां भी रद्द कर दी गईं और दो दिनों तक स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए। साध्वी से यौन शोषण के मामले में पंचकूला स्थित सीबीआई अदालत शुक्रवार को फैसला सुनाने वाली है। इससे पहले हरियाणा की तरफ जाने वाले वाहनों की भी जांच जारी है।

हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि गुरुवार आधी रात के बाद से समर्थकों को हटाने का काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि पंचकूला में गुरुवार रात से ही सेना तैनात होगी और यहां सेना का कंट्रोल रूम बनेगा जिसकी निगरानी ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारी करेंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पंचकूला में सेना फ्लैग मार्च करेगी।

तनाव के चलते पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 72 घंटों के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा रोक दी गई है। मोबाइल एसएमएस पर भी रोक लगाई गई है। संवेदनशील जगहों पर सेना को अलर्ट कर दिया गया है, साथ ही ड्रोन्स के जरिए निगरानी की जा रही है। बता दें कि पूरे मामले पर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की भी नजर है। गुरुवार को हाई कोर्ट में पंचकूला के पुलिस कमिश्नर ए. एस. चावला और आई जी ममता सिंह भी पहुंचीं। कोर्ट ने पूछा कि जब पंजाब चुनाव में 500 कंपनियां तैनात थीं तो इस वक्त सिर्फ 75 कंपनियों ही क्यों तैनात की गईं? अदालत ने केंद्र सरकार को ज्यादा फोर्स की तैनाती के भी निर्देश दिए। कोर्ट ने यह भी कहा कि जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो वह सेना को निर्देश देगा। कोर्ट ने पूछा कि अगर धारा 144 लगी है तो शहर में हजारों लोग कैसे पहुंच गए? हाई कोर्ट की इन सख्त टिप्पणियों के बाद राज्य सरकार ने पंचकूला से डेरा समर्थकों को आधी रात के बाद बाहर निकालने का फैसला किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here