Home राज्य पाव वाले ने गडकरी को दिया ट्रैफिक ‘आइडिया’

पाव वाले ने गडकरी को दिया ट्रैफिक ‘आइडिया’

0
SHARE

पुणे

चिंचवड निवासी एक मिसल पाव बेचने वाले ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को सड़क नियमों के पालन में कमियों को दूर करने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं।चिन्मय कवि ने बताया कि वह सोमवार को पुणे में गडकरी से मिला और उसने अपने सुझावों भरा एक पत्र उन्हें सौंप दिया।

चिन्मय कवि नाम के इस व्यक्ति ने एक प्रयोग के जरिए सड़क नियमों में कमियों का पता लगाया। इस प्रयोग के तहत चिन्मय ने जानबूझ कर सीसीटीवी कैमरों के दायरे में आने वाले एक ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन किया। कवि ऐसा करके देखना चाहता था कि ये कैमरे ठीक से काम रहे हैं या नहीं।

हालांकि ऐसा करने के बाद उसे क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट कार्यालय से एक पत्र आया, जिसमें ट्रैफिक नियम के उल्लंघन की तस्वीर के साथ जुर्माने की रकम लिखी हुई थी। लेकिन चिन्मय ने जुर्माने की रकम का भुगतान नहीं किया और काफी वक्त बीत जाने के बाद भी किसी ने उससे जुर्माने के भुगतान के लिए संपर्क नहीं किया। इस तरह उसे इस व्यवस्था में कमी का पता चला।

कवि के मुताबिक इस व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ठेका देकर सीसीटीवी मॉनिटरिंग कराई जाए और जुर्माने की रकम का कुछ हिस्सा ठेकेदारों को दिया जाए। इससे नियमों में कमियों की समस्या दूर होने के साथ-साथ रोजगार भी बढ़ेगा। इसके अलावा कवि का सुझाव है कि ट्रैफिक जुर्माने का भुगतान कार्ड स्वाइप से होना चाहिए। कवि ने बताया कि वह सोमवार को पुणे में गडकरी से मिला और उसने अपने सुझावों भरा एक पत्र उन्हें सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here