बांग्लादेश ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच जीत लिया। इस जीत के बाद बांग्लादेश टीम को कई दुनिया भर के पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने बधाई दी। बधाई देने वालों में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर भी थे। लेकिन सचिन के बधाई देने का तरीका बांग्लादेशी फैन्स को रास नहीं आया। सचिन ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘दो दिनों में दो उलटफेर। बांग्लादेश टीम का सफल प्रदर्शन।’
सचिन के इस ट्वीट का मतलब यह था कि पिछले दो दिनो मे बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीम ने अपने से मजबूत मानी जा रही टीमों को हराकर सबको चौंका दिया है। लेकिन सचिन के ट्वीट को बांग्लादेशी फैन्स अपनी टीम का अपमान समझकर सचिन पर निशाना साधते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे। एक फैन ने सचिन के ट्वीट पर लिखा, ‘यह उलटफेर नहीं है। क्या आप सोचते हैं कि यह एक उलटफेर है? यह अप्रसन्न करने वाला कमेंट है।’