Home बॉलीवुड आखिरकार सलमान ने फैन का फोन जमीन पर पटक कर तोड़ डाला

आखिरकार सलमान ने फैन का फोन जमीन पर पटक कर तोड़ डाला

0
SHARE

हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान सलमान खान का गुस्सा एक बार फिर सबके सामने फूट पड़ा और वह भी किसी और के फोन पर। हुआ यूं कि सलमान अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अपने दोस्तों और अन्य मेहमानों के साथ बातचीतने में व्यस्त थे और इसी बीच एक गेस्ट उनकी तरफ आया और अपना फोन उन्हें दिखाने लगा।

सलमान उनकी तरफ ध्यान नहीं देना चाहते थे, इसलिए उन्हें इग्नोर करते रहे, लेकिन वह बार-बार अपना फोन दिखाते हुए फोन की तारीफें करता रहा। उन्होंने सलमान की ओर अपना फोन बढ़ाते हुए कहा कि उनका यह फोन ऐसा है जो कभी टूट नहीं सकता। सलमान ने सुना और उन्हें अनसुना कर दिया। वह गेस्ट बार-बार ऐसा ही कहता रहा और सलमान स्माइल देते रहे। इतना के बावजूद उसने अपना मुंह बंद नहीं किया और बार-बार सलमान के सामने यही कहता रहा। इसके बाद सलमान ने उनका फोन लिया और जमीन पर पटक दिया। वाकई वह फोन टूटा नहीं।

सलमान को ऐसा करते देख अब उनके चारों ओर भीड़ इकट्ठी हो गई। फिर सलमान ने उस फोन को कई बार पटका। भीड़ उन्हें इसे तोड़ने के लिए लगातार चियर करती रही। आखिरकार फोन टूट गया। इसके बाद सलमान ने उस फोन के टुकड़े उठाए और उस गेस्ट की ओर बढ़ाते हुए पूछे- अनब्रेकेबल फोन? हालांकि, उनका नुकसान भले ही हुआ हो लेकिन उस गेस्ट ने अपने गैजेट का नुकसान तो करवा ही लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here