Home राज्य अन्य कैरेबियाई द्वीपों पर इरमा तूफान का कहर, कई इमारतें तहस-नहस

कैरेबियाई द्वीपों पर इरमा तूफान का कहर, कई इमारतें तहस-नहस

0
SHARE

तूफान इरमा ने कैरेबियाई आयलैंड्स पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कई फ्रेंच आयलैंड पर बाढ़ और इमारतें टूटने की खबर है. फ्रेंच इंटीरियर मिनिस्टर गेरार्ड कोल्लोम्ब ने बताया कि, ‘सेंट मार्टिन की चार सबसे मजबूत इमारतें तूफान से तहस-नहस हो गई’. पेरिस और सेंट मार्टिन के बीच संपर्क टूट चुका है.

5वीं कैटेगरी में रखा गया इरमा तूफान 300 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से सबसे पहले एंटीगुआ और बरबुडा पहुंचा. यहां से होते हुए इरमा ने सेंट मार्टिन और सेंट बार्ट्स में जमकर तबाही मचाई. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान हो कि तूफ़ान इरमा पुएर्तो रिको, डोमिनिशियन रिपब्लिक और फ्लोरिडा की तरफ बढ़ेगा.

एहतियात के तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरे फ्लोरिडा में स्टेट ऑफ़ इमरजेंसी जारी की है. विमान सेवाओं को रद्द करने और स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा लोगों से अपने घरों के भीतर रहने कहा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here