कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मलिक को श्रीनगर की सेंट्रल जेल भेजा गया है. हालांकि यासीन ने अपनी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक, यासीन को उनके ऑफिस से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि यासीन मलिक अलगाववादी संगठन JKLF का प्रमुख है. यह कार्रवाई दिल्ली में एनआईए मुख्यालय के बाहर अलगाववादियों द्वारा प्रस्तावित धरने से एक दिन पहले हुई है. अधिकारियों ने कहा कि मलिक को यहां हिरासत में लिया गया और 11 सितंबर तक सेंट्रल जेल भेजा गया.
उन्होंने कहा कि अलगाववादियों को कल दिल्ली जाने से रोकने के लिए मीरवाइज को नजरबंद किया गया. हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी पिछले कई सालों से नजरबंद हैं. मलिक, गिलानी और मीरवाइज ने कल घोषणा की थी कि वे एनआईए द्वारा कथित उत्पीड़न के खिलाफ दिल्ली में NIA कार्यालय के बाहर धरना देंगे.एनआईए ने हाल में कथित धन शोधन और कुछ अन्य मामलों के संबंध में अलगाववादी नेताओं से जुड़े लोगों की गिरफ्तारियां कीं और छापेमारी की.
इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज हुर्रियत नेता सईद आगा हसन के घर छापेमारी की. बड़गाम स्थित उसके घर पर पुलिस सुबह ही पहुंच गई थी. टीम वहां दस्तावेजों की जांच कर रही है. आगा को मीरवाइज का करीबी बताया जाता है. बता दें कि इससे पहले आतंकियों को आर्थिक मदद पहुंचाने के मामले में NIA ने बुधवार को भी बड़ी कार्रवाई की थी. एनआईए की टीम ने श्रीनगर में छह, दिल्ली में तीन और गुरुग्राम के कुछ जगहों पर छापेमारी की थी.