Home राज्य अन्य सामने आई मां को लिखी प्रद्युम्न की आखिरी चिट्ठी

सामने आई मां को लिखी प्रद्युम्न की आखिरी चिट्ठी

0
SHARE

सात साल के मासूम की स्कूल के टॉइलट में बेहरमी से गला काटकर हत्या कर दी गई। गुरुग्राम पब्लिक स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में स्कूल की बस के कंडक्टर को हिरासत में लिया जा चुका है। इस बीच प्रद्युम्न की अपनी मां को लिखी गई आखिरी चिट्ठी सामने आई है जो उसने पिछले साल मदर्स डे पर लिखी थी। तब बेटे की यह चिट्ठी पढ़कर मां को जो खुशी हुई थी आज वह गम में तब्दील हो चुकी है।

प्रद्युम्न की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे की लाश देखते ही बेहोश हो जाने वाली इस मां के लिए अब उसकी यादें ही आखिरी सहारा हैं। इन्हीं यादों में एक है यह चिट्ठी जो उनके बेटे ने तब लिखी थी जब वह ठीक से लिख भी नहीं पाता था। मां-बाप ने अपने फोन में प्रद्युम्न की लिखी चिट्ठी की फोटो सहेज रखी है। चिट्ठी में प्रद्युम्न ने लिखा था- आज मैं अपनी मां के बारे में बोलूंगा। मां तुम कितना काम करती हो। जब तुम्हारा काम खत्म हो जाता है तो तुम ट्यूशन के लिए परेशान हो जाती हो। जब तुम मुझे डांटती हो तो ऐसा लगता है कि मुझे प्यार कर रही हो।

इस चिट्ठी के साथ ही इस मासूम ने अपनी फैमिली का स्केच भी बनाया था, जिसमें उसने अपने साथ मां, पापा और बहन की तस्वीर बनाई थी। गौरतलब है कि शुक्रवार को स्कूल के टॉइलट में प्रद्युम्न की खून से लथपथ लाश मिली थी। मामला सामने आने के बाद भी लापरवाही बरतने के चलते स्कूल प्रबंधन ने प्रिंसिपल को बर्खास्त कर दिया है। उधर, पुलिस सूत्रों के मुताबिक कंडक्टर ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here