बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन पिछले कुछ समय से खबरों में छाए हुए हैं. इसकी वजह उनकी कोई नई फिल्म नहीं बल्कि कंगना रनौत के वो बयान हैं जो उन्होंने एक टीवी शो में दिए.इस शो में बातचीत के दौरान कंगना ने ना सिर्फ ऋतिक रोशन बल्कि आदित्य पंचोली पर भी जमकर निशाना साधा. इसके बाद आदित्य ने एक इंटरव्यू में कंगना को पागल बताया था और कहा था कि वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेंगे.
एक तरफ जहां आदित्य ने आगे बढ़कर कंगना को जवाब दिया वहीं ऋतिक अभी तक चुप हैं. उन्होंने इस मामले में किसी भी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया है. एक वेबसाइट पर छपी खबर की मानें तो ऋतिक अपनी लीगल टीम की वजह से कंगना के आरोपों पर चुप्पी साधे हुए हैं.ऋतिक की लीगल टीम का मानना है कि उनका कोई भी बयान उन्हें मुश्किल में डाल सकता है. बता दें कि ऋतिक और कंगना साल 2013 में आई फिल्म क्रिश-3 में एक साथ नजर आए थे.