जब से संजू बाबा जेल से बाहर आए थे तभी से उनके और सलमान खान की दोस्ती में दरार की बातें आ रही थीं. लेकिन हाल ही में इन ब्रेकअप की खबरों पर ब्रेक लग गया.संजय दत्त और सलमान की मुलाकात मुकेश अंबानी के गणेश उत्सव में हुई. यहां दोनों को गले मिलते देखा गया. संजू बाबा ने एक वेबसाइट से बातचीत में बताया कि उनके और सलमान के रिश्ते कभी खराब नहीं हुए.
संयज दत्त ने कहा, हमारे बीच सब सही है. सलमान मेरे भाई हैं और हमेशा रहेंगे. मैं उनसे प्यार करता हूं. हम दोनों काम में बिजी रहते हैं. लेकिन इस बात का गलत मतलब निकाला गया और खबरें बनाई गईं. लेकिन एक दूसरे के लिए हमारा प्यार और इज्जत हमेशा बनी रहेगी.संजू बाबा ने कहा हम दोनों का कोई पैचअप नहीं हुआ क्योंकि कभी ब्रेकअप ही नहीं हुआ था. बता दें संजय दत्त जल्द फिल्म ‘भूमि’ से बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. वहीं सलमान खान फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ को लेकर बिजी हैं.