Home बॉलीवुड श्रद्धा कपूर से लिक-अप की अफवाहों पर बोले फरहान अख्तर

श्रद्धा कपूर से लिक-अप की अफवाहों पर बोले फरहान अख्तर

0
SHARE

अधुना भबानी से अलग होने के बाद ऐसी चर्चा थी कि ऐक्टर फरहान अख्तर रॉक ऑन-2 की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने हमेशा यही बताने की कोशिश की कि उनके बीच अच्छी दोस्ती से ज्यादा कुछ भी नहीं है।

हाल ही में बॉम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान जब फरहान अख्तर से उनके सिंगल होने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इस समय मैं किसी रिलेशनशिप के बारे में सीरियसली नहीं सोच रहा हूं। जो होना होगा, वही होगा। जो भी कहा या लिखा जा रहा है, वह उसी का हिस्सा है जो हम करते हैं और इसे आपको साथ लेकर चलना ही होगा।’

फरहान ने आगे कहा, ‘दुर्भाग्यवश, आपकी किसी से दोस्ती पर सवाल उठता है तो आपकी दोस्ती प्रभावित होती है, क्योंकि आप इसके उसे लेकर सचेत हो जाते हैं। यह ठीक नहीं है। ये सब पर अफवाहों पर आधारित होता है।’बता दें, फरहान और अधुना की साल 2000 में शादी हुई थी और 24 अप्रैल 2017 को दोनों का तलाक हो गया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here