Home स्पोर्ट्स वनडे में खतरा होंगे भारतीय बल्लेबाज, बनाने होंगे 350+ रन: स्टोनिस

वनडे में खतरा होंगे भारतीय बल्लेबाज, बनाने होंगे 350+ रन: स्टोनिस

0
SHARE

भारत दौरे पर मंगलवार को अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोनिस ने कहा कि 17 सितंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज में सबसे बड़ा खतरा भारतीय टीम का बल्लेबाजी ऑर्डर है. बोर्ड इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में 60 गेंदों में 76 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 103 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टोनिस ने कहा, मुझे लगता है इस सीरीज में हमें बहुत रन बनाने होंगे. क्योंकि टीम इंडिया के बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.

स्टोनिस ने कहा, मुझे लगता है हमें कम से कम 350 रन बनाना होगा. यह पूछे जाने पर की किस भारतीय खिलाड़ी से सबसे ज्यादा खतरा है, स्टोनिस ने कहा, टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों से खतरा है. हर भारतीय खिलाड़ी शानदार है. बोर्ड इलेवन के खिलाफ मैच में अच्छी बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में एक विकेट लेने वाले स्टोनिस ने कहा, इस मैच से टीम के लिए कई साकारात्मक चीजें सामने आई. पहले बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और फिर स्पिनरों खास कर एशटन एगर ने शानदार गेंदबाजी की.

स्टोनिस ने कहा कि आईपीएल में खेलने और यहां के हालातों के बारे में जानकारी होने से उन्हें यहां अच्छा प्रदर्शन करने में फायदा मिला. उन्होंने कहा, जाहिर तौर पर, यहां की परिस्थितियों के बारे में पता होने से फायदा हुआ. इसके अलावा श्रीधरन श्रीराम के साथ काम करना अच्छा रहा. अपने पहले आईपीएल के दौरान मैं उनके साथ दिल्ली डेयरडेविल्स में था और यह मेरे लिए अच्छा है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम में ज्यादा ऑलराउंडर के होने पर पूछे गए सवाल के जवाब में स्टोनिस ने कहा , ऐसी स्थिति का होना चयनकर्ताओं के लिए अच्छा है. हालांकि मैं और जेम्स फाकनर अलग तरह के ऑलराउंडर खिलाड़ी है. मेरा मजबूत पक्ष बल्लेबाजी है, जबकि उनका झुकाव गेंदबाजी की ओर ज्यादा है. वह बायें हाथ से गेंदबाजी करते हैं जिससे टीम में ज्यादा विविधता आती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here