आमिर खान और सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान के ‘धूम 4’ में होने की खबर आ रही है। कुछ समय पहले ही सलमान ने ‘रेस 3’ साइन की है, जिस वजह से यह लग रहा है कि अब सलमान ‘धूम 4’ का हिस्सा नहीं बनेंगे।ऐसे में चर्चा है कि शाहरुख यह फिल्म करेंगे। फिर इसे बनाने वाली प्रॉडक्शन कंपनी के शाहरुख खान की फेवरिट भी हैं। सूत्रों की मानें, तो निर्माता धूम 4 को जल्द से जल्द आगे बढ़ाना चाहते हैं।
उन्होंने मनीष शर्मा को इसे लिखने के लिए भी बोल दिया है और मनीष ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है। शाहरुख और मनीष ने इससे पहले साथ में फिल्म फैन के लिए काम किया है, जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई थी। लेकिन इस बार वह फिर से साथ में काम करने के लिए उत्सुक है।अभी तक ऑन पेपर तो औपचारिकता पूरी नहीं हुई है, लेकिन अगर बात आदी की हो, तो शाहरुख के लिए सिर्फ एक कॉल ही बहुत है।