Home राज्य रायन स्कूल को रखा जाए बंद, खुलने पर मिट सकते हैं सबूत:...

रायन स्कूल को रखा जाए बंद, खुलने पर मिट सकते हैं सबूत: प्रद्युम्‍न के पिता

0
SHARE

रायन इंटरनेशनल स्‍कूल में हुई प्रद्युम्‍न की मौत के बाद सोमवार को स्‍कूल खोला जाना है. ऐेसे में गुत्‍थी बनते जा रहे इस मामले पर प्रद्युम्‍न के पिता ने स्‍कूल न खोलने की मांग की है.प्रद्युम्‍न के पिता का कहना है कि अगर सोमवार को स्‍कूल खुलता है तो इससे जांच प्रभावित हो सकती है. स्‍कूल में से सबूत मिटाए जा सकते हैं. जो इस मामले को और भी जटिल बना देगा.

बता दें कि रायन इंटरनेशनल को तीन महीनों के लिए टेकओवर कर लिया गया है. ऐसे में इस घटना के बाद पहली बार सोमवार को स्‍कूल खुलेगा और बच्‍चे स्‍कूल आएंगे.सोमवार को ही प्रद्युम्‍न की मौत से जुड़े सभी मामलों में कोर्ट में सुनवाई होनी है. इसमें जमानत याचिकाएं भी शामिल हैं. लिहाजा जांच प्रभावित होने को लेकर संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है.

प्रद्युम्‍न के पिता ने अभी स्‍कूल के बंद रहने की मांग की है. गौरतलब है कि प्रद्युम्‍न की हत्‍या की गुत्‍थी उलझती ही जा रही है. हर रोज कुछ नई जानकारी के साथ ही अभी तक दोषी सिद्ध नहीं हो सका है. वहीं हत्‍या की असली वजह के बारे में भी पता नहीं चल सका है. रायन इंटरनेशनल में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले प्रद्युम्‍न की गला काटकर हत्‍या की गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here