Home राज्य मप्र हरिद्वार से निकले महंत मोहनदास न गुना में मिले, न इंदौर में

हरिद्वार से निकले महंत मोहनदास न गुना में मिले, न इंदौर में

0
SHARE
??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

बड़ा अखाड़ा (उदासीन) हरिद्वार के कोठारी महंत मोहनदास के इंदौर में मिलने पर रविवार रात तक सस्पेंस बना रहा। शाम को पुलिस महानिदेशक आरके शुक्ला ने इसकी पुष्टि की थी कि महंत मोहनदास इंदौर में सही सलामत पहुंच गए हैं।

रेल पुलिस के एडीजी सिंह ने बताया कि बाबा का सामान कल्याण स्टेशन पर उतार लिया गया है। हालांकि रात को इंदौर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि महंत कागदीपुरा स्थित आश्रम में आ गए है। पुलिस ने इसकी तस्दीक की लेकिन वह यहां नहीं मिले।

महंत मोहनदास के लापता होने तथा उनके फोन की अंतिम लोकेशन गुना के पास मिलने की खबर पर रेलवे पुलिस बाबा मोहनदास की तलाश में जुट गई। एडीजी रेल जीपी सिंह ने बताया कि बाबा मोहनदास हरिद्वार से कल्याण के टिकट पर ट्रेन में सवार हुए थे।

करीब सवा नौ घंटे की देरी से चल रही इस ट्रेन के दिल्ली स्टेशन पहुंचने पर उनका सामान उसमें ए-1 कोच की निर्धारित सीट पर था लेकिन बाबा नहीं थे। उनके लापता होने की खबर फैल गई। बाबा मोहनदास के मोबाइल फोन की लोकेशन के आार पर यह खबर आई कि वे गुना के आसपास हैं।

गुना पुलिस को ट्रेन नंबर 12172 हरिद्वार से लोकमान्य तिलक टर्मिनस में सवार होने की सूचना मिली। यह ट्रेन इस रूट से नहीं जाती है लेकिन पुलिस ने दूसरी ट्रेनों में भी तलाशी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here