Home राज्य मुंबई फिर पानी-पानी, पटरी से उतरी जिंदगी, भारी बारिश का अलर्ट

मुंबई फिर पानी-पानी, पटरी से उतरी जिंदगी, भारी बारिश का अलर्ट

0
SHARE

मुंबई में एक बार फिर भारी बारिश के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं. मौसम विभाग (IMD)ने 48 घंटे तक मुंबई और तटीय कोंकण इलाके में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है. इसके कारण परिवहन आवागमन में भी परेशानी हो गई है. साथ ही बारिश के चलते छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है.

वहीं खराब मौसम के चलते मंगलवार शाम को एयरपोर्ट के आसपास दृश्यता घटकर 250 मीटर तक ही रह गई थी. इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट का एक विमान लैडिंग के वक्त रनवे से फिसल गया, जिसके बाद एयरपोर्ट पर परिचालन रोक दिया गया. इसके चलते 56 विमानों को गोवा, बंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद को डायवर्ट कर दिया गया है.

इसके अलावा वेस्टर्न रेलवे समेत मध्य रेलवे की 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि दो सेंट्रल रेलवे की ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. वहीं मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन पर भी इस बारिश का असर पड़ा है. कई रूट पर ट्रेनें बेहद धीमी चल रही हैं, तो वहीं वेस्टर्न लाइन पर वसई के आगे नहीं जा रही.

बारिश को देखते हुए महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने शहर के सभी स्कूल और कॉलेज को एहतियातन एक दिन के लिए बंद करने का ऐलान किया गया है. मुंबई के बाहरी इलाके पालघर के एसपी मंजुनाथ सिंघे ने आगे भी भारी बारिश की आशंका को देखते हुए नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के साथ एसपी सिंघे ने कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए. साथ हीएसपी सिंघे ने परेशानी की स्थिति में नजदीकी पुलिस स्टेशन के कंट्रोल रूम से संपर्क करने की सलाह दी है.

बता दें कि कुछ दिन पहले भी मुंबई में भारी बारिश हुई थी. इसके कारण पूरी मुंबई नगरी में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे. बारिश की वजह से जलभराव होने से कई ट्रेनें और फ्लाइटें देर से चलीं थी. हालात पर काबू पाने के लिए NDRF की 10 टीमें मुंबई में तैनात की गईं थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here