पूरा परिवार जिस बेटी की शादी के सपने संजो रहा था उसी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर घर में रखी नकदी और जूलरी पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद लूट की झूठी कहानी बनाकर परिवार को भरोसे में लिया और पुलिस की खबर दी। पुलिस ने जब परिवार के एक-एक सदस्य से डिटेल में पूछताछ की और सभी की मोबाइल डिटेल खंगाली तो कहानी से पर्दा हट गया। पुलिस ने की सख्ती के आगे लड़की ने 20 लाख रुपये की नकदी और 10 लाख की जूलरी पर हाथ साफ करने की बात मान ली। लूट का ड्रामा रचने वाली 23 साल की शबाना और उसके शादीशुदा प्रेमी 34 साल के मोहम्मद अनीस को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर नकदी और जूलरी भी बरामद कर ली गई है।
डीसीपी नॉर्थ ईस्ट अजीत कुमार सिंघला ने बताया कि पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि शबाना और अनीस एक-दूसरे से 2015 से प्यार करते हैं। उनकी मुलाकात रॉन्ग नंबर लगने से हुई थी। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती हुई। मिलना-जुलना शुरू हो गया। 2015 में ही दोनों ने निकाह कर लिया था। दोनों के परिवार को इस बारे में कुछ नहीं पता था। शबाना के घरवालों ने 26 नवंबर 2017 को उसकी शादी पक्की कर दी थी। दोनों इससे परेशान थे। वे एक-दूसरे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में लड़की ने उसकी शादी के लिए घर में रखी जूलरी और नकदी पर हाथ साफ करने का प्लान बनाया। मंगलवार को जब शबाना की फैमिली शादी की शॉपिंग करने चांदनी चौक गई तो शाम को उसने फोन करके अपने प्रेमी को घर बुलाया। घर पर शबाना की छोटी बहन भी थी जो दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में पढ़ रही थी। प्रेमी के घर पहुंचते ही सबसे पहले शबाना ने छोटी बहन के कमरे को बाहर से बंद किया। इसके बाद अलमारी की चाबी प्रेमी को दे दी। प्रेमी नकदी और जूलरी लेकर भाग निकला।
वारदात लूट की लगे, इसके लिए प्रेमी अनीस ने ही शबाना के हाथ-पैर बांध दिए थे। उसकी बहन ने पिता को फोन करके कहा कि (आपा) दीदी कमरे में बंद हैं। शबाना के पिता शाहिद अहमद ने बेटे जाहिद को घर जाने के लिए कहा। जाहिद ने ही शबाना के हाथ पैर खोलने के बाद छोटी बहन के कमरे की कुंडी खोली। तब शबाना ने उन्हें बताया कि दो लोग शादी का कार्ड देने आए थे। दरवाजा खोला तो उन्होंने कार्ड पर नाम लिखने के लिए पेन लाने को कहा। जैसे ही वह पेन लाने के लिए जाने लगी तो नकाबपोश लोगों ने उसका मुंह बंद कर दिया और लूट को अंजाम देकर फरार हो गए।