पाकिस्तान लगातार इस बात से इनकार करता रहा है कि भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी दाऊद इब्राहिम उसके यहां है, लेकिन उसका झूठ एक बार फिर बेनकाब हुआ है। खुद दाऊद के भाई इकबाल कासकर ने इस बात की पुष्टि की है कि अंडरवर्ल्ड डॉन पाकिस्तान में ही है। उगाही के मामले में गिरफ्तार किए गए कासकर ने ठाणे पुलिस से इस बात की पुष्टि की है।
ठाणे के डीसीपी (क्राइम ब्रांच) अभिषेक त्रिमुखे से गुरुवार को जब यह पूछा गया कि दाऊद के पाकिस्तान में होने पर इकबाल कासकर ने क्या कहा, तो उनका जवाब था, ‘हां, उसने कहां कि दाऊद पाकिस्तान में है।’ बता दें कि पाकिस्तान बार-बार कहता आया है कि दाऊद उसके यहां नहीं है। भारत सरकार पाकिस्तान को डॉजियर भी सौंप चुकी है जिसमें दाऊद के कराची स्थित घर और पाकिस्तान में उसके दूसरे ठिकानों का पता भी दर्ज है। दाऊद इब्राहिम 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट्स का मुख्य आरोपी है।
बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर को ठाणे पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया है। इकबाल को जबरन उगाही और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसे मुंबई में मौजूद उसके घर से अरेस्ट किया गया। इकबाल के अलावा 4 और लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक कासकर एक बिल्डर को उगाही के लिए धमकाता था। वह बिल्डर को अपने भाई दाऊद के नाम पर धमकाता था। कासकर ने बिल्डर से काफी पैसा मांगा था। बताया जा रहा है कि ठाणे, उल्हासनगर और डोम्बिवली के ऐसे कई बिल्डर हैं, जो कासकर को फिरौती के नाम पर बड़ी संख्या में पैसा दे चुके हैं। इनमें एक बिल्डर ऐसा भी है, जो नोटबंदी के दौरान काफी नुकसान में था और उस पर कासकर का भी दबाव था। इसके बाद बिल्डर ने कासकर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी।