Home राज्य अन्य इस लडकी की सच्चाई जानकर हर कोई हैरान, फोटो हुई वायरल

इस लडकी की सच्चाई जानकर हर कोई हैरान, फोटो हुई वायरल

0
SHARE

सुंदर महिला की चर्चा हर जगह होती है। सोशल मीडिया में इन दिनों एक ऐसी लडकी की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस लडकी की सच्चाई जानकर हर कोई हैरान है। दिखने में यह लडकी बहुत ही खूबसूरत है। जो इसे एक बार देख ले वह अपने पलके भी नहीं झपकता। लेकिन यह खूबसूरत लडकी एक डॉल है। जी हां, इसे देखकर हर कोई जिंदा लडकी समझता है।
यह डॉल सोशल साइट्स पर काफी पॉपुलर है। एक नजर में कोई भी इसे जीती जागती लडकी समझ बैठता है। लेकिन जैसे ही इसके नजदीक जाकर देखने पर पता चलता है कि असल में एक ऐसी डॉल है, जो बात भी कर सकती है। इस तरह के डॉल्स प्लेजर के लिए बनाए जाते हैं।
आपको बता दें कि विदेशों में ऐसी डॉल्स के साथ शारीरिक संबंध बनाना काफी पसंद करते है। जिनका भरोसा धोखे के कारण इंसानों से उठ जाता है, वो इन सेक्स डॉल्स पर निर्भर करते हैं। इन डॉल्स की कीमत करीब तीन लाख अस्सी हजार रुपए तक होती है। अब तो इन डॉल्स के ऊपर स्किन भी लगाई जाती है, जिससे ये बिल्कुल असली दिखाई देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here