दिल्ली की बेहद मशहूर रामलीला में केंद्रीय मंत्री विजय सांपला रामकथा का किरदार निभाते नजर आए. लवकुश रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में सांपला ने निषाद राज का किरदार अदा किया. हालांकि रामलीला के मंच से भी वह राजनीति करना नहीं भूले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम बता दिया. सांपला जब निषाद के भेष में मंच पर अवतरित हुए तो दर्शकों में काफी उत्सुकता देखी गई. दर्शक गण में एक अन्य केंद्रीय मंत्री संबित पात्रा भी मौजूद थे.
इससे पहले आजतक से बातचीत करते हुए विजय सांपला ने कहा, “यह पहली बार है जब मैं राजनीति से अलग अभिनेता के रूप में नजर आ रहा हूं. मुझे राम की सेवा करने का मौका मिला है यह रोल मैं खुद नहीं कर रहा बल्कि राम करवा रहे हैं.”जब उनसे वास्तविक जीवन के रावण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने करप्शन और गंदगी सहित देश की तमाम बुराइयों को रावण बता दिया . इतना ही नहीं विजय सांपला ने इन तमाम बुराइयों को देश से खत्म करने का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया और प्रधानमंत्री को राम की उपमा दे डाली.