Home राज्य अन्य हनीप्रीत की तलाश में दिल्ली में डेरा प्रॉपर्टी पर छापा, बेल पिटीशन...

हनीप्रीत की तलाश में दिल्ली में डेरा प्रॉपर्टी पर छापा, बेल पिटीशन में था एड्रेस

0
SHARE

साध्वियों से रेप के मामले में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत की ट्रांजिट इंटरिम बेल पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है। इससे पहले पुलिस ने हनीप्रीत की तलाश में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में डेरा की प्रॉपर्टी पर छापा मारा, लेकिन वो यहां नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि हनीप्रीत की बेल एप्लीकेशन में ग्रेटर कैलाश के ए-9 ठिकाने का जिक्र था। इसलिए पुलिस ने पंचकूला में हनीप्रीत के खिलाफ जारी हुए नॉन बेलेबल वारंट की तामील के लिए छापा मारा गया। बता दें कि हनीप्रीत के वकील ने दावा किया था कि उसने पिटीशन पर सोमवार को दिल्ली में ही साइन किए थे। अगर कोर्ट कहेगा तो उसे 2 घंटे में पेश कर देंगे।

CCTV में दिखी बुरके वाली औरत पर पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस ने अफसर रोमिल बानिया ने कहा, “26 सितंबर को ए-9 जीके एन्क्लेव को रेड किया गया। ये डेरे की प्रॉपर्टी है। हनीप्रीत के यहां होने का शक था। लेकिन वो यहां नहीं मिली।”रोमिल से सवाल पूछा गया कि मीडिया में एक सीसीटीवी फुटेज चल रही है, जिसमें एक बुरके वाली महिला दिखाई दी है… क्या ये हनीप्रीत है? पुलिस अफसर ने जवाब दिया, “सीसीटीवी के बारे में पुलिस को अभी जानकारी नहीं है। हां, हनीप्रीत के जीके एन्क्लेव में होने का शक जरूर था।”

दिल्ली के ठिकाने पर अक्सर आता था राम रहीम
दिल्ली पुलिस ने कहा, “ग्रेटर कैलाश में जिस ठिकाने पर रेड मारी गई, वो डेरा सच्चा सौदा की प्रॉपर्टी है। यहां के केयर टेकर राजीव मल्होत्रा हैं। उनसे भी पूछताछ की गई है, लेकिन उन्होंने हनीप्रीत के बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया है। इस ठिकाने पर राम रहीम अक्सर आया करता था।”

वकील का दावा- लाजपत नगर ऑफिस आई थी हनीप्रीत
हनीप्रीत के वकील प्रदीप कुमार आर्या मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में पेश हुए। उन्होंने ट्रांजिट इंटरिम बेल पिटीशन लगा दी है। इस पर दोपहर बाद सुनवाई होगी। वकील का दावा है कि हनीप्रीत सोमवार को उसके लाजपत नगर स्थित ऑफिस में आई थी। यहां उसने अपनी ट्रांजिट इंटरिम बेल पिटीशन पर दस्तखत भी किए। उनका कहना है कि हनीप्रीत ट्रांजिट इंटरिम बेल पिटीशन के बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में इंटरिम बेल के लिए पिटीशन दायर करेगी।

पंचकूला कोर्ट ने हनीप्रीत की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया
पंचकूला की एक कोर्ट ने हनीप्रीत की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है। उसकी तलाश में उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कई जगह छापे मारे गए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। नेपाल बॉर्डर पर भी तलाश की गई। ऐसी रिपोर्ट्स भी आईं कि हनीप्रीत नेपाल भाग गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here