Home राज्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, आईएएस अनुराग तिवारी की हुई थी हत्या

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, आईएएस अनुराग तिवारी की हुई थी हत्या

0
SHARE

कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी की मौत के मामले में नई जानकारी सामने आई है. पोस्टमार्टम में साफ हुआ है कि अनुराग तिवारी की मौत हॉर्ट अटैक से नहीं हुई थी बल्कि एक हत्या थी. इस रिपोर्ट के बाद हार्ट अटैक वाली बात सिरे से खारिज हो जाती है. अनुराग के घर वालों ने पहले ही आशंका जताई थी कि आईएएस अनुराग की हत्या हुई है.

रिपोर्ट के अनुसार अनुराग की बॉडी पर एंटी मार्टम इंज्युरी मिली है, जिससे ये साफ हो गया कि उनकी मौत हार्ट-अटैक से नहीं हुई है बल्कि उनका मर्डर हुआ था और अब इसी आधार पर सीबीआई आगे बढ़ेगी.गौरतलब है कि 17 मई को राजधानी लखनऊ में आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी की लाश संदिग्ध परिस्थतियों में मिली थी. तकरीबन दस साल की नौकरी में अनुराग का 7-8 बार तबादला किया गया था. अनुराग की इमेज एक ईमानदार अधिकारी के रूप में थी. अनुराग की मौत नैचुरल नहीं है.

अनुराग के पिता बीएन तिवारी ने मीडिया में बड़ा बयान दिया था कि उनका बेटा बहुत ही ईमानदार अधिकारी था, जिससे उनके सीनियर जलन रखते थे. इसलिए शक की सुई इस बात की ओर इशारा करती है कि अनुराग की मौत नेचुरल नहीं है और अब रिपोर्ट ने उनकी बात को पूरी तरह से सत्यापित कर दिया है. मौत से पहले एलडीए वीसी के साथ अनुराग तिवारी लखनऊ के हजरतगंज के वीआइपी गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 19 में ठहरे थे. कमरा एलडीए वीसी प्रभु नारायण सिंह के नाम बुक था. लेकिन सुबह में अनुराग की लाश बीच सड़क पर पड़े होने की सूचना मिली थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here