वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से 80 साल की उम्र में नौकरी मांगने के तंज पर पूर्व फाइनैंस मिनिस्टर यशवंत सिन्हा ने जवाब दिया है। सिन्हा ने जेटली पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि यदि मैं नौकरी मांगता तो अरुण जेटली आज उस स्थान पर नहीं होते, जहां वह हैं। देश में आर्थिक गिरावट के माहौल के लिए यशवंत सिन्हा द्वारा खुद को जिम्मेदार ठहराए जाने के जवाब में जेटली ने कहा था कि सिन्हा 80 साल की उम्र में नौकरी मांग रहे हैं। जेटली ने कहा था कि मैं इस स्थिति में नहीं हूं कि पूर्व वित्त मंत्री की हैसियत से अखबार में लेख लिखूं।
जेटली के तंज का जवाब देते हुए सिन्हा ने कहा, ‘सरकार स्थिति को समझने में पूरी तरह असफल है। असली चिंता यह है कि वह समस्या को समझने की बजाय खुद की तारीफ करने और अपनी ही पीठ थपथपाने में जुटी है।’ सिन्हा ने खुद के मुकाबले उनके ही बेटे जयंत सिन्हा को बयानबाजी के लिए उतारने पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह सही नहीं है।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सिन्हा ने कहा, ‘जो यह कह रहे हैं कि यह मेरा निजी हमला है, वह गलत है। यदि अर्थव्यवस्था से जुड़ी कोई बात होगी तो उसके लिए फाइनैंस मिनिस्टर ही जिम्मेदार होंगे। इसके लिए गृह मंत्री जवाबदेह नहीं होंगे। मेरे बेटे जयंत सिन्हा को मेरे ही खिलाफ उतारकर सरकार मुद्दे से ध्यान हटाने का प्रयास कर रही है। मैं भी निजी हमले कर सकता हूं, लेकिन उनके जाल में फंसना नहीं चाहता।’
आपको बता दें कि उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने गुरुवार को टाइम्स ऑफ इंडिया में लेख लिखकर कहा था, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था की चुनौतियों को लेकर हाल ही में कई लेख लिखे गए हैं। दुर्भाग्य से ये लेख कुछ निश्चित तथ्यों के आधार पर ही निष्कर्ष निकालते हैं और सरकार की ओर से लागू किए गए मूलभूत सुधारों की उपेक्षा की गई है। ये बदलाव मामूली नहीं हैं। इनके जरिए सरकार ‘न्यू इंडिया’ के सपने को साकार करते हुए एक अरब से अधिक की आबादी वाले देश में अच्छी नौकरियां मुहैया कराने की तैयारी में है।’