Home राज्य एलफिंस्टन हादसा: लाशों से गहने तक निकाल ले गए लोग, मामले की...

एलफिंस्टन हादसा: लाशों से गहने तक निकाल ले गए लोग, मामले की जांच शुरू

0
SHARE

मुंबई के परेल इलाके में एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज हादसे के बाद जो फोटो सामने आई है, वो बहुत हैरान करने वाली है. इसमें कुछ लोग एक महिला की लाश से सोने के कंगन निकालते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

तस्वीर में दिख रहा है कि कई लोगों की लाश जमीन पर ही पड़ी है और उनके आसपास कई लोग खड़े हैं. एक तरफ जहां लोग पीड़ितों की मदद कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक शख्स मृत महिला के हाथ से सोने का कंगन निकाल रहा है.

बताया जाता है कि यह महिला कान्जुरमार्ग की रहने वाली है और इसका नाम सुमलता शेट्टी है. हालांकि, इस तस्वीर में सोने का कंगन निकालते हुए शख्स का चेहरा नहीं दिख रहा है. दादर के सहायक पुलिस आयुक्त सुनील देशमुख के मुताबिक, सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि 29 अगस्त को एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से 23 लोगों की मौत हो गई थी. 39 लोग घायल भी हुए थे. हादसे का कारण बारिश और अफवाह का फैलना बताया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here