टीवी फैन्स के लिए 1 अक्टूबर का दिन किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं होने वाला है, टीवी की दुनिया अब तक का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस शुरू होने जा रहा है. फैन्स के एंटरटेनमेंट में कोई कसर ना रह जाए इसका भी सलमान और शो मेकर्स ने पूरा ध्यान रखा है.
चैनल और बिग बॉस के ट्विटर हैंडल पर लगातार शो के प्रीमियर से जुड़ी कई वीडियोज शेयर की जा रही हैं जिसे देखने के बाद फैन्स के लिए कल तक का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है. ऐसे ही एक वीडियो में शो में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने वाली हरियाणा की रहने वाली रागिनी शैली की डांसर सपना चौधरी के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान कैसे कोट उतारकर पैपी सॉन्ग पर सपना चौधरी संग जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.
टन टना टन टन तारा पर सलमान देखें किनके साथ कर रहे हैं परफॉर्म
एक दूसरे वीडियो में सलमान खान जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू के साथ टन टना टन टन तारा गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सलमान खान गाना बजते ही शानदार स्टेप्स के साथ घर में एंट्री करते नजर आ रहें हैं. इसके बाद बिग बॉस के घर में पहले से मौजूद तापसी पन्नू और जैकलीन सलमान के साथ डांस करते हुए गार्डन एरिया में नजर आ रही हैं. इसी बीच वरुण धवन की एंट्री भी होती हैं और फिर मिल कर सभी एक्टर्स ‘चलती है क्या 9 से 12’ पर झूमते दिख रहे हैं.
इस वीडियो के जरिए ट्विटर पर बिग बॉस 11 के घर के इंटीरियर की भी झलक देखने को मिल गई है. इस बार बिग बॉस के घर खूब ग्रीनरी देखने को मिलेगी. अब देखना है कि इस इको फ्रेंडली माहौल में कंटेस्टेंट कितने फ्रेंडली नजर आते हैं.
इस वीडियो के अलावा वरुण धवन ने शो के सेट से एक शानदार तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर में जुड़वा 2 की स्टार कास्ट को सलमान के साथ बिग बॉस के मंच पर देखा जा सकता है. बिग बॉस के ट्विटर हैंडल पर जारी किए जा रहे वीडियोज में एक एक करके बिग बॉस कंटेस्टेंट के नाम के खुलासे किए जा रहे हैं.
इसके आलावा सोशल मीडिया पर जारी किए गए एक वीडियो में सलमान बिग बॉस शो के ग्रांड प्रीमियर पर पहली सेलिब्रेटी की झलक दिखाते नजर आ रहे हैं. बैक लुक देखकर तो ऐसा लग रहा है कि ये टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे हैं. बता दें कि कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट अभी तक रिलीज नहीं की गई है. अब तक सिर्फ चार कंटेस्टेंट के नाम से पर्दा उठाया गया है.
कौन हैं चार पड़ोसी?
पहली पड़ोसी मसौद, पटना की ज्योति कुमार हैं. बिग बॉस 11 की दूसरी पड़ोसी नोएडा की शिवानी दुर्गा हैं. तीसरी पड़ोसी सपना चौधरी हैं. बिग बॉस के चौथे पड़ोसी दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का दामाद जुबैर खान है. मिलिए चार पड़ोसी से
ज्योति कुमार : ज्योति कुमार बिहार के मसूद की हैं. उनके पिता एक मामूली चपरासी हैं.
शिवानी दुर्गा : नोएडा की शिवानी एक आध्यात्मिक गुरु है. मेकर्स की ओर से शो का जो प्रोमो जारी हुआ है उसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि ‘एक तालाब की मछली गंदी है तो इसका मतलब यह नहीं कि पूरा तालाब ही गंदा हो.’
सपना चौधरी : ये हरियाणा की स्टेज डांसर हैं. वो किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. उनका नाम कई विवादों में आ चुका है.
जुबैर खान : सबसे मजेदार नाम हसीना पारकर का दामाद है. प्रोमो से पता चलता है कि दाऊद के भांजे जुबैर भी शो में शामिल हो रहे हैं.