डिंडौरी
नर्मदा सेवा यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे लोगों की बस डिंडौरी के पास पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए करंजिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक बस उमरिया जिले के मानपुर से लोगों लेकर जा रही थी। घटना में मानपुर निवासी योगेश सिंह और कटनी जिले के दो पंचायत सचिवों की मौत हो गई।
ये दूसरी बस में सवार थे और नित्य क्रिया के बाद बस के पास खड़े थे, तभी बस उनके ऊपर पलट गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। इस दौरान कुछ देर के लिए रोड़ को वन वे कर दिया गया था, जिससे ट्रैफिक जाम होने लगा।