पिछले दिनों कंगाना रनौत के एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू के बाद से कंगना और रितिक रोशन के बीच का विवाद तेज हो गया था। इसमें कंगना ने रितिक के खिलाफ कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे। अब रितिक रोशन ने कंगना के खिलाफ पुलिस में 29 पेज की शिकायत दर्ज कराई है। ऐसा माना जा रहा था कि इन दोनों ऐक्टर्स के बीच की लड़ाई खत्म हो चुकी है। लेकिन एक टीवी न्यूज चैनल ने खुलासा किया है कि यह केस अभी बंद नहीं हुआ है।
इस न्यूज चैनल ने रितिक रोशन की कंगना के खिलाफ दायर याचिका को सबके सामने रख दिया है। चैनल के अनुसार, इस याचिका में रितिक ने आरोप लगाया है कि कंगना ने लंबे वक्त तक उनका पीछा किया। इसमें रितिक ने दावा किया है कि कंगना उनको सेक्सुअल मेल भेजा करती थीं। रितिक रोशन ने इस संदर्भ में अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप भी पुलिस को सौंप दिए हैं। रितिक रोशन की तरफ से उनके कानूनी सलाहकार महेश जेठमलानी ने शिकायत फाइल कराई है।
इस 29 पेज के कम्प्लेन लेटर में रितिक और कंगना के रिश्तों से लेकर बर्थडे पार्टी तक का जिक्र किया गया है। रितिक ने इसमें कंगना के उस दावे को भी नकारा है जिसमें उन्होंने रितिक पर जज्बाती और दिमागी तौर पर शोषण करने का आरोप लगाया था। चैनल की रिपोर्ट का दावा है कि मुंबई पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि यह केस अभी बंद नहीं हुआ है।