ऐक्टर प्रकाश राज ने वरिष्ठ पत्रकार गौरी की हत्या के विरोध में अपना नैशनल अवॉर्ड लौटाने की खबरों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह बेवकूफ नहीं हैं जो अपना अवॉर्ड लौटा देंगे।ऐक्टर ने कहा, ‘प्रकाश राज ने अपना नैशनल अवॉर्ड्स लौटाने का फैसला किया है, इस तरह की खबर चैनलों पर चलता देखकर मैं सिर्फ हंस ही सकता हूं। मैं इतना बेवकूफ नहीं हूं कि अपना नैशनल अवॉर्ड लौटा दूं। ये मुझे मेरे काम के लिए दिए गए हैं जिस पर मुझे काफी गर्व है।’
उन्होंने यह जरूर कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र की चुप्पी से वह दुखी हैं। उन्होंने यह भी कहा, यह दुखद है कि जो लोग गौरी लंकेश की हत्या का जश्न मना रहे थे, उनको प्रधानमंत्री फॉलो करते हैं।
राज ने कहा, ‘हमें पता नहीं कि गौरी लंकेश और कलबुर्गी को किसने मारा। उनलोगों को किसने मारा, इस बात की जांच के लिए पुलिस विभाग है, एसआईटी है। हम सिर्फ यह देख सकते हैं कि इसका जश्न कौन मना रहा है। और मुझे यह देखकर दर्द हुआ कि एक इंसान के मारे जाने का जश्न मनाया जा रहा है। मेरा सवाल है कि क्या ऐसे लोगों को पीएम फॉलो करते हैं और पीएम उन पर कोई स्टैंड नहीं लेते हैं या फिर कोई टिप्पणी नहीं करते हैं। ऐसे में देश के एक नागरिक होने के नाते उनकी चुप्पी पर मुझे दुख हुआ है।’
उन्होंने यह भी कहा कि उनका संबंध किसी पार्टी से नहीं है लेकिन देश के एक नागरिक होने के नाते वह प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठा सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले यह खबर चली थी कि राज ने पीएम मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री को खुद से बड़ा अभिनेता कहा और उन्होंने अपना अवॉर्ड वापस लौटाने की इच्छा जताई है।