अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले के एक मुख्य आरोपी कार्लो गेरोसा को इटली में स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गेरोसा ने इस सौदे में बिचौलिये की भूमिका निभाई थी. सीबीआई और ईडी की एक संयुक्त टीम इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में गेरोसा के बयान और उससे पूछताछ से कई राज खुलने की संभावना है.
स्विट्जरलैंड से लौटने के बाद उसे स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इटली की पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से जारी रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. ईडी 3600 करोड़ रुपये के इस सौदे में कथित मनी लाउंड्रिंग की जांच कर रही है.ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ईडी जल्द ही 70 वर्षीय गेरोसा के प्रत्यर्पण के लिए इटली सरकार को अनुरोध पत्र भेजेगी. गेरोसा इस मामले के तीन बिचौलिये में से एक हैं.
इटली की हेलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी फिनमेकैनिका की सहायक ब्रिटिश कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ भारत सरकार ने 2014 में अपना कंट्रैक्ट खत्म कर दिया था. इस कंपनी को भारतीय वायुसेना को 12 एडब्ल्यू-101 हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति करनी थी. इस पूरे सौदे में 423 करोड़ रुपये के रिश्वत की बात सामने आई थी.
इस साल जुलाई में सीबीआई ने इस मामले में पूर्व वायु सेना प्रमुख एसपी त्यागी और उनके भतीजे संजीव त्यागी और कारोबारी गौतम खैतान को गिरफ्तार किया था. इस सौदे में ईडी पहले ही कई आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है.